Wednesday, 15 November 2017

लाभों का निस्तारण एवं लाभों का पूंजीकरण | DISPOSAL OF PROFITS AND CAPITALISATION OF PROFIT



लाभों के निस्तारण से आशय लाभों के उपयोग से है | लाभ-हानि खाते द्वारा प्रकट लाभों में से कंपनी कुछ लाभों का संचय में हस्तांतरित कर देती है, कुछ लाभों को अंशधारियों में लाभांश के रूप में बाँट देती है तथा कुछ लाभों का पूंजीकरण करके बोनस अंश निर्गमन कर देती है | इस कार्य हेतु लाभ-हानि नियोजन खाता तैयार किया जाता था | वास्तव में यह कोई खाता नहीं होता है वरन लाभ-हानि खाते का ही एक भाग होता है |