व्यावसायिक पूर्वानुमान का अर्थ आगामी वर्षों में होने वाली घटनाओं का एक पूर्वानुमान है | यहाँ घटनाओं से आशय आर्थिक घटनाओं से है | सही एवं शुद्ध पूर्वानुमान के लिए भूतकालीन एवं वर्तमान दोनों ही दशाओं का विश्लेषण आवश्यक होता है | जब हम भविष्य के संदर्भ में व्यावसायिक क्रिया-कलापों के बारे में भूतकालीन एवं वर्तमान तथ्यों के विश्लेषण के आधार पर पूर्वानुमान लगाते है तो उसे व्यावसायिक पूर्वानुमान कहा जाता है | व्यावसायिक पूर्वानुमान ज्ञात करने की दो विधियाँ है -
- व्यक्तिनिष्ठ विधियाँ
- सांख्यिकी विधियाँ
इस अध्याय में सांख्यिकी विधियों की उप विधि प्रतिगमन विधि के द्वारा व्यवसाय के पूर्वानुमानों की गणना की जाएगी | प्रतिगमन रेखाएं दो प्रतिगमन समीकरणों पर आधारित होती है क्योंकि प्रतिगमन रेखाएं दो होती है अतः प्रतिगमन समीकरण दो ही होते है |
y = a + bx
x का y पर प्रतिगमन
Σy = na + bΣx
No comments:
Post a Comment