Saturday, 2 December 2017

कंपनियों के अन्तिम खाते एवं प्रबंधकीय पारिश्रमिक | Final Accounts of Companies and Managerial Remuneration


Statement of Profit and Loss for the year ended
Particular

Amount
I.       Revenue from Operation

xx
II.      Other Incomes

xx
III.     Total Revenue (I+II)

xxxx
lV.     Expenses


Purchase

xx
Changes in Inventories

xx
Opening Stock
xx

Closing Stock
(xx)
xx / (xx)
Employees benefit Expenses

xx
Finance Cost

xx
Depreciation and Amortization Expenses

xx
Other Expenses

xx
Total Expenses

xxx
V.      Profit before Exceptional and Extraordinary Items and Tax (lll–lV)

xx
Vl.     Exceptional Items

xx
Vll.    Profit before Extraordinary Items and Tax (V–Vl)

xx
Vlll.   Extraordinary Items

xx
lX.     Profit before Tax (Vll–Vlll)

xx
X.      Tax Expenses


Provision for Tax

xx
Xl.     Net Profit after Tax (lX–X)

xx
Balance Sheet as at ....................
Particular
Amount
I          EQUITY AND LIABILITIES

           (1) Shareholder’s Funds

(a)  Share Capital
xx
(b) Reserve and Surplus
xx
           (2) Non-Current Liabilities

(a)  Long-Term Borrowing
xx
(b) Other Long-Term Liabilities
xx
(c)  Long-Term Provisions
xx
           (3) Current Liabilities

(a)  Short-Term Provisions
xx
(b) Trade Payables
xx
(c)  Other Current Liabilities
xx
(d) Short-Term Provisions
xx
TOTAL
xx
II       ASSETS

           (1) Non-current Assets

(a)  Fixed Assets

(i)    Tangible Assets
xx
(ii)  Intangible Assets
xx
(b) Non-Current Investment
xx
(c)  Long-Term Loans and Advances
xx
(d) Other Non-Current Assets
xx
           (2) Current Assets
xx
(a)  Current Investment
xx
(b) Inventories
xx
(c)  Trade Receivables
xx
(d) Cash and Cash Equivalents
xx
(e)  Short-Term Loans and Advances
xx
(f)   Other Current Assets
xx
TOTAL
xx

प्रबंधिकीय पारिश्रमिक 
प्रबंधकीय व्यक्तियों में संचालक, प्रबंध संचालक, प्रबंधक आदि शामिल होते है | इन प्रबंधकीय व्यक्तियों को दिया जाने वाला पारिश्रमिक प्रबंधकीय पारिश्रमिक कहलाता है | संचालक पूर्णकालिक व अंशकालिक हो सकते है | प्रबंधकीय पारिश्रमिक की गणना कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 197 व 198 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार की जाती है | लाभ कमाने वाली कंपनियों द्वारा देय पारिश्रमिक पर कंपनी अधिनियम में कुछ प्रतिबन्ध लगे गए है अर्थात अधिकतम पारिश्रमिक की सीमा निर्धारित की गई है | इस सम्बन्ध में निम्न प्रावधान है -
(1) सभी संचालकों (प्रबंध संचालक, पूर्णकालिक संचालक व प्रबंधक सहीत) को किसी भी वितीय वर्ष के शुद्ध लाभों के 11% तक की राशि का अधिकतम पारिश्रमिक दिया जा सकता है |

(2) यदि कंपनी में केवल एक ही प्रबंध संचालक या प्रबन्धक है, तो उसे अधिकतम शुद्ध लाभों का 5% पारिश्रमिक दिया जा सकता है |

(3) यदि कंपनी में एक से अधिक प्रबंध संचालक तथा पूर्णकालिक संचालक है, तो उन सभी को अधिकतम शुद्ध लाभों का 10% पारिश्रमिक दिया जा सकता है |

(4) अंशकालिक संचालकों (प्रबंध संचालक को छोड़कर) का पारिश्रमिक -
  1. यदि कंपनी में कोई प्रबंध संचालक या पूर्णकालिक संचालक न हो तो उन्हें अधिकतम शुद्ध लाभों का 3% तक पारिश्रमिक का भुगतान किया जा सकता है \
  2. यदि प्रबंध संचालक या पूर्णकालिक भी हो, तो उन्हें अधिकतम शुद्ध लाभों का 1% तक पारिश्रमिक का भुगतान किया जा सकता है |


No comments:

Post a Comment